इतिहास में पहली बार…उत्तराखंड सदन में सोए विधायक, गूंज उठा विपक्ष का विरोध

भराड़ीसैंण से बड़ी खबर

उत्तराखंड की राजनीति में आज इतिहास रच गया।
भराड़ीसैंण विधानसभा में विपक्ष का ऐसा रौद्र रूप देखने को मिला, जो पहले कभी नहीं देखा गया।

कांग्रेस विधायक कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर अड़े रहे और नियम 310 के तहत चर्चा की मांग करते रहे। नैनीताल में जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण और गोलीकांड पर सरकार को घेरने की कोशिश की गई।

लेकिन सदन में इस मामले को न उठाए जाने से कांग्रेस भड़क गई। सुबह से लेकर पूरी कार्यवाही खत्म होने तक विपक्ष लगातार हंगामा करता रहा।

इतना ही नहीं, सदन की कार्रवाई खत्म होने के बाद भी कांग्रेस विधायक विधानसभा परिसर से बाहर नहीं निकले। उन्होंने बीच सदन में ही बिस्तर डालकर रात गुजारने का ऐलान कर दिया।

आज पहली बार उत्तराखंड की विधानसभा में ऐसा दृश्य देखने को मिला, जब सत्ता और विपक्ष के बीच टकराव ने सदन को धरना स्थल में बदल दिया।