डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल राजकीय महाविद्यालय, कोटद्वार ने चौथी बार जीता विश्वविद्यालय फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब

कोटद्वार, 7 नवम्बर 2025।
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय टिहरी गढ़वाल द्वारा आयोजित अंतर-महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता (पुरुष वर्ग 2025–26) में डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल राजकीय महाविद्यालय, कोटद्वार की टीम ने एक बार फिर इतिहास रच दिया। टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार चौथी बार विश्वविद्यालय चैंपियन का ताज अपने नाम किया।


क्वार्टर फाइनल में कोटद्वार का दबदबा, डाकपत्थर को 7–0 से हराया

डॉ. शशिधर भट्ट राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम कोटद्वार में खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कोटद्वार की टीम ने पी.जी. कॉलेज डाकपत्थर को 7–0 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

  • 2वें मिनट: तनिष्क ने टीम के लिए पहला गोल दागा।
  • 6वें मिनट: अंकित ने पेनल्टी पर गोल कर बढ़त दोगुनी की।
  • 7वें मिनट: सूरज ने तीसरा गोल किया।
  • 19वें मिनट: सुमित ने चौथा गोल किया।
  • 25वें और 27वें मिनट: तनिष्क ने लगातार दो गोल दागकर हैट्रिक पूरी की।
  • 32वें मिनट: अंकित ने सातवां गोल कर टीम की जीत पक्की की।

इस जीत के साथ कोटद्वार टीम ने अपनी पिछली तीन विजयों की परंपरा को जारी रखते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।


अन्य क्वार्टर फाइनल में जसपाल राणा कॉलेज की जीत

दूसरे क्वार्टर फाइनल में भक्त दर्शन पी.जी. कॉलेज जयहरीखाल और जसपाल राणा कॉलेज देहरादून के बीच मुकाबला हुआ। जसपाल राणा कॉलेज ने 2–0 से जयहरीखाल को हराया।

  • 23वें मिनट: अंशु ने पेनल्टी पर पहला गोल किया।
  • 34वें मिनट: साकेत ने दूसरा गोल दागा और टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया।

सेमीफाइनल में कोटद्वार की शानदार जीत

पहले सेमीफाइनल में कोटद्वार टीम का मुकाबला हिमालयन इंस्टीट्यूट देहरादून से हुआ।

  • 10वें मिनट: सुमित ने पहला गोल किया।
  • 16वें मिनट: श्रवण ने दूसरा गोल जोड़ा।
  • 46वें मिनट: आयुष ने तीसरा गोल किया।
  • 49वें मिनट: सुमित ने चौथा गोल दागा।

कोटद्वार ने यह मुकाबला 4–0 से जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।

दूसरे सेमीफाइनल में जसपाल राणा कॉलेज देहरादून ने पी.जी. कॉलेज ऋषिकेश को अतिरिक्त समय के बाद पेनल्टी शूटआउट में 5–3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।


फाइनल मुकाबले में सूरज का निर्णायक गोल, कोटद्वार फिर बना चैंपियन

रोमांचक फाइनल मुकाबला डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार और जसपाल राणा कॉलेज देहरादून के बीच खेला गया।
कड़े संघर्ष के बाद दूसरे हाफ में सूरज पुंडीर ने निर्णायक गोल दागा और कोटद्वार टीम ने मुकाबला 1–0 से जीतकर चतुर्थ बार विश्वविद्यालय चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।


समापन समारोह में खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

समापन अवसर पर प्रभारी प्राचार्य प्रो. बसंतिका कश्यप, अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल कोच सुनील रावत, जिला खेल अधिकारी श्याम सिंह डांगी, क्रीड़ा प्रभारी पुष्कर गौड़ सहित कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में डॉ. अनुराग शर्मा (कनवघाटी कॉलेज), डॉ. एलम तिवारी (गोपीश्वर कॉलेज), तकनीकी विशेषज्ञ यशपाल ओली और आयोजक समिति के सदस्य डॉ. जुनीश कुमार, डॉ. सरिता चौहान, डॉ. ऐश्वर्या राणा, डॉ. सुमन सिंह राणा, डॉ. मीनाक्षी वर्मा उपस्थित रहे।

खेल सचिव डॉ. हीरा सिंह डुंगरियाल एवं सह सचिव डॉ. संदीप किमोठी ने कार्यक्रम का संचालन किया।
मैच निर्णायक साहिल रावत, शिवा, ऋतिक, सुजल, इंद्र और मीडिया प्रभारी शिवम नेगी ने प्रतियोगिता के सफल संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई।